जहानाबाद में आज से खुल जाएंगे जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के पट्ट
जहानाबाद : लॉकडाउन के कारण लंबे दिनों से बंद जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों के पट्ट सोमवार से खुल जाएंगे। एक ओर जहां यहां के लोग शिव के उपासना का महत्वपूर्ण स्थल वाणावर पहाड़ पर अवस्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। वहीं शहर के प्रमुख हनुमान मंदिर पर भी श्रद्धालुओं का दर्शन आरंभ हो जाएगा। इसके अलावा काको मोड़ तथा स्टेशन परिसर में अवस्थित क्रमश: दुर्गा मंदिर तथा वराह भगवान के साथ ही प्रसिद्ध प्राचीन देवी मंदिर में पूजा अर्चना आरंभ हो जाएगी। इन प्रमुख मंदिरों के साथ ही जिले के सभी मंदिरों में घंटी बजने लगेगी। मंदिरों के पट्ट खोले जाने को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि पूजा अर्चना के दौरान उनलोगों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करना होगा। मखदुमपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिल मिस्त्री ने बताया कि वाणावर पहाड़ पर अवस्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ के पूजा अर्चना के लिए जाने वाले लोगों को मास्क लगाना होगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मंदिर को खोलने और उसमें पूजा अर्चना को लेकर जो दिशा निर्देश जारी किया गया है उसका अनुपालन करना होगा। इधर हनुमान मंदिर को खोले जाने को लेकर भी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर के संचालकों ने बताया कि जो भी सरकार का निर्देश है उसका पालन किया जाएगा। मंदिर की ओर से सैनिटाइज कराए जाने का पूरा इंतजाम किया गया है। सामान्य गाइडलाइन के अलावा भीड़ कम करने के लिए भी नया इंतजाम किया जा रहा है। 78 दिनों की तालाबंदी के बाद उन मंदिरों का पट्ट खुल जाएगी। पहले सुबह पांच बजे से रात्रि 11 बजे तक और मंगलवार को 12 बजे तक हनुमान मंदिर का पट्ट खुला रहता था।