जहानाबाद : घर भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर से 394 प्रवासी
प्रखंड क्षेत्र के पांच क्वारंटाइन सेंटरों से 394 प्रवासियों को घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सागरपुर उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय से 156, इक्किल उच्च एवं मध्य विद्यालय से 165 तथा ब्रिल्यंट पब्लिक से 73 प्रवासियों को घर भेज दिया गया। इधर स्वास्थ्य प्रबंधक मो शहनवाज ने बताया कि मखदुमपुर डीह के लोगों का 24 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिनलोगों को रिपोर्ट निगेटिव आया है। उस मोहल्ले के एकही परिवार के पांच लोगों को संक्रमित पाए जाने के कारण संक्रमण बढ़ने का भय हो गया था। उन्होंने बताया कि धीरा विगहा से 20 लोगों का सैंपल भेजा गया है। जिनमें 10 प्रवासी एवं 10 उनके परिजन शामिल हैं। वे सभी लोग होम क्वारंटाइन में थे।