बिहार राज्य में 5242 संक्रमित; कोरोना से 32वीं मौत, 177 नए पॉजिटिव मिले
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5242 हो गई है। राज्य में 177 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 137 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। कोरोना से अब तक 2542 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, दरभंगा में दिल्ली से आए एक प्रवासी की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है।
चिड़ियाघर और पार्क खुले, सुबह सैर करने पहुंचे लोग
अनलॉक-1 के 9वें दिन मंगलवार को पटना का चिड़ियाघर और अन्य पार्क खुले। 76 दिन बाद पार्क और पटना जू खुलने से लोगों में उत्साह दिखा। सुबह 5 बजे से ही लोग चेहरे पर मास्क लगाकर मॉर्निंग वाक करने पहुंच गए थे। इको पार्क में भी बड़ी संख्या में लोग टहलने पहुंचे। यही स्थिति शहर के अन्य पार्कों की रही। पटना जू और इको पार्क में बिना मास्क पहने लोगों को प्रवेश न मिला।
केंद्र सरकार ने दिए 100 वेंटिलेटर
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के तीन कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों के अलावा पीकू अस्पताल, मुजफ्फरपुर समेत पावापुरी मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 100 वेंटिलेटर बिहार पहुंच चुके हैं। इसके अलावा राज्य सरकार को अपने स्रोत से भी 30 और वेंटिलेटर मिले हैं। इनमें से 15 वेंटीलेटर पटना के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच में लगाए गए हैं। इस अस्पताल में इसके अलावा भी 35 वेंटीलेटर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर के आ जाने से कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों के मरीजों की स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी। अभी कोरोना अस्पताल एनएमसीएच पटना में 50, एएनएमसीएच गया में 10 और जेएलएनसीएच भागलपुर में 10 वेंटिलेटर लगाए जाने हैं। एसकेएमसीएच के पीकू अस्पताल में 50 और वीआईएमएस, पावापुरी, नालंदा में 10 वेंटिलेटर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त भी विभाग और वेंटिलेटर मंगा रहा है।
अब 28 केंद्रों पर की जा रही कोरोना की जांच
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संभावित मरीजों की जांच का दायरा बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास चल रहा है। अभी 28 केंद्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है। 20 जून तक दस हजार जांच की क्षमता विकसित करने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए प्रत्येक जिले में 15 जून तक जांच की व्यवस्था की जा रही है, ताकि जांच में तेजी आये और स्थानीय स्तर पर रिपोर्ट भी प्राप्त हो सके। आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाकर 40 हजार करने की योजना है, अभी यह बढ़कर 33458 हो गई है।
- राज्य में 5242 संक्रमित: पटना 293, खगड़िया 279, बेगूसराय 266, रोहतास और भागलपुर में 248-248, मधुबनी 237, मुंगेर 208, जहानाबाद 181, कटिहार 174, सीवान 172, सुपौल 160, पूर्णिया 149, बक्सर 143, नवादा 142, गोपालगंज 138, दरभंगा और बांका में 137, पू. चंपारण 135, समस्तीपुर 135, नालंदा 127, मुजफ्फरपुर 124, गया 120, शेखपुरा 118, भोजपुर 110, सारण 106, कैमूर 102, किशनगंज 104, मधेपुरा 99, वैशाली 97, प. चंपारण 89, सहरसा 88, औरंगाबाद 86, सीतामढ़ी 80, अररिया 78, लखीसराय 67, अरवल 57, जमुई 46 और शिवहर में 23 मरीज मिले हैं।
- 32 की मौत: बेगूसराय और खगड़िया में 3-3, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी, सीवान व वैशाली में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।