भागलपुर से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री काे भेजा गया प्रसिद्ध जर्दालु आम, ब्रह्मपुत्र मेल से दिल्ली गए 1500 कार्टन
कृषि विभाग ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियाें व अधिकारियाें के लिए भागलपुर की साैगात के रूप में साेमवार काे जर्दालु आम दिल्ली भेजे। ब्रह्मपुत्र मेल से 1500 कार्टन अाम भेजे गए हैं। अात्मा के डिप्टी पीडी प्रभात सिंह एवं प्लांट प्राेटेक्शन विभाग के सुपरवाइजर आम लेकर दिल्ली गए।
जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने बताया कि दिल्ली स्टेशन पर आम उतारने के बाद उसे पहले बिहार भवन भेजा जाएगा। वहां यह तय हाेगा कि किस वीआईपी के लिए कितना पैकेट जाएगा। हर पैकेट के बाहर भेजने वाले के नाम के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री का नाम अंकित है। जिला कृषि पदाधिकारी ने अपनी निगरानी में आम के पैकेट काे ट्रेन में चढ़वाया। उन्हाेंने बताया कि आम के हर पैकेट पर जर्दालु की खासियत लिखी है। इसमें बताया गया है कि जर्दालु स्वाद में उत्तम है। इस आम में फाइबर अधिक मात्रा में हाेता है। यह सुपाच्य है। इसमें सुगर की मात्रा कम है जिससे मधुमेह और रक्तचाप वाले मरीज भी इसे खा सकते हैं।