जहानबााद में JIO टावर से गिरकर मजदुर की मौत
जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के बादितपुर गांव में काम कर रहे एक मजदुर की मौत हो गई है। बादितपुर ग्राम में जीओ टावर लगाया जा रहा था। उसी दरम्यान उस पर चढ़ कर काम कर रहे मजदुर की अचानक गिर जाने से मौत हो गई है। मृृतक के बारे मे बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मो. तौसिफ था और वह पटना सिटी का रहने वाला था ।