जहानाबाद एसडीओ एवं जहानाबाद के व्यवसाय मालिकों के साथ बैठक
जहानाबाद जिलें में जहानाबाद के एस.डी.ओं श्री निवेदिता कुमारी एवं एसडीपीओ ने एस.डी.ओ. कार्यालय में जहानाबाद जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिकों के साथ एक बैठक की । बैठक में मुख्य रूप से जहानाबाद में खुल रहे रेस्टोरेंट एवं माॅल में मास्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टंेसिग का पुर्ण रूप से पालन सुनिश्चित हो इसके लिए एस.डी.ओ. श्री निवेदिता कुमारी ने सभी व्यवसायिओं को दिशा-निर्देश दिए हैं तथा इसे शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए भी आदेश निर्गत किए हैं।