जहानाबाद जिला प्रशासन द्वारा उद्योग मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन
जहानाबाद जिले में विभिन्न प्रकार के उद्योग लगाने के उदेश्य से एवं श्रमिकों को उसके स्किल के अनुसार रोजगार मुहैया कराने के लिए जहानाबाद जिले के जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, एसपी श्री मनीष कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता के के नेतुत्व में एक पुस्तक का विमोचन किया गया है, इस पुस्तक का नाम उद्योग मार्गदर्शिका है, जिसमें जहानाबाद में उद्योग का आधारभूत संरचना, संसाधन, कम्युनिकेशन, बिजली व्यवस्था की स्थिति, परिवहन की स्थिति, विधि-व्यवस्था एवं यहां के लोगों को उद्योग के प्रति लगाव एवं बैंकों की सारी योजनाएं के बारे बताया गया है। जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने कहा है कि इस पुस्तक में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा सारी योजनाओं का जिक्र किया गया है, जिसमें कोई भी उद्यमी या व्यक्ति इस पुस्तक से जानकारी हासिल कर सकतें है।