जहानाबाद सदर अस्पताल में अब कोरोना की जांच के लिए नई मशीन लगाई गयी
जहानाबाद के सदर अस्पताल में अब कोविड-19 की जांच शुरू किया गया है । इस मशीन के आ जाने से अब जहानाबाद में अब जांच के लिए बाहर नहीं होगा । इस मशीन की शुरूआत जहानाबाद जिले के जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने फीता काटकर की । इसमें कल केवल 8 लोगों की जांच की गयी, लेकिन अगले दिन से लगभग 50 लोगों की जांच प्रतिदिन की जायेगी। वहीं जहानाबाद के सिविल सर्जन ने कहा अब कोरोना की जांच जिले में ही जाएगी और यह एक प्रकार के स्क्रीनिंग टेस्ट है, जिससे जहानाबादवासियों को अब जांच कराने में सुविधा हो गयी है।