जहानाबाद युवा राजद जिला इकाई की बैठक आयोजित
नगर परिषद क्षेत्र के देवरिया मोहल्ला में सोमवार को युवा राजद जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने की। मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्षों ने सांगठनिक विस्तार का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। अध्यक्ष ने कहा कि नयी कमेटी में वैसे लोगों को जगह दी जाएगी जो तेज तर्रार एवं पार्टी के लिए समर्पित है। दो दिन में कमेटी गठन कर शीर्ष नेताओं को भेजना जरुरी है। इस मौके पर प्रदेश सचिव सोनू यादव,मीडिया प्रभारी ब्रजेश कुमार, ब्रजेश राज, साधु यादव,मजू यादव नौलेश यादव, रंजीत यादव, विपीन कुमार, उदय यादव, दिनेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।