सूमो की ठोकर से बाइक सवार जख्मी
जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 स्थित नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव के समीप सूमो की ठोकर से बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी काको थाना क्षेत्र के हड़हड़ गांव निवासी आनंद कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार बभना की ओर जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही सूमो ने बाइक सवार को ठोकर मारते हुए चला गया।