जहानाबाद जिले के विभिन्न थाने व ओपी की पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान
जहानाबाद जिले के विभिन्न थाने व ओपी की पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दोपहिए वाहनों के डिक्की को भी खंगाला। इतना ही नहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माने के रूप में 23 हजार रुपये की वसूली की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शकुराबाद थाने की पुलिस ने चार हजार, ओकरी ओपी की पुलिस ने दो हजार, कलपा ओपी की पुलिस ने एक हजार, परसबिगहा थाने की पुलिस ने दो हजार, काको थाने की पुलिस ने सात हजार तथा कड़ौना ओपी की पुलिस ने पांच हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूली। पुलिस ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।