जहानाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट
जहानाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल में कराया गया। हालांकि गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां से तीन लोगों को रेफर भी कर दिया गया। इस घटना में एक पक्ष से अवधेश कुमार सिंह, जमुना यादव तथा मुन्ना यादव जख्मी हो गए। दूसरे पक्ष से रामानुज कुमार समेत अन्य तीन लोगों को चोटें आई है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।