जहानाबाद नगर थाने की पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी
जहानाबाद नगर थाने की पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 53 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं तकरीबन 10 क्विटल फुला हुआ जावा महुआ व उपकरण को नष्ट कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने बभना गांव में छापेमारी कर 45 लीटर महुआ शराब के साथ हीरामणी देवी तथा भावनाथ मांझी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से तकरीबन पांच क्विटल फुला हुआ जावा महुआ व उपकरण को नष्ट किया है। उधर उत्पाद विभाग की टीम ने काको थाना क्षेत्र के हाजीपुर मुसहरी में छापेमारी कर आठ लीटर महुआ शराब के साथ सरयू मांझी को गिरफ्तार किया है। टीम के लोगों ने इसी थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के बधार में छापेमारी कर तकरीबन पांच क्विटल फुला हुआ जावा महुआ को नष्ट किया है। हालांकि यहां पुलिस को देखकर कारोबारी फरार हो जाने में सफल हो गए।