जहानाबाद के सिविल सर्जन का हेड क्लर्क 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रभारी बनाने के लिए घूस मांगी थी
निगरानी की टीम ने शनिवार को सिविल सर्जन के कार्यालय में छापा मारकर हेड क्लर्क अनिल कुमार सिंह को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कई घंटे तक कार्यालय में पूछताछ करने के बाद क्लर्क को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गई।
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे निगरानी के डीएसपी विमलेंदु वर्मा ने बताया कि सिकरिया पीएचसी में तैनात सीनियर डॉक्टर इरफान उल जुहा ने 15 जून को विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि सिकारिया पीएचसी के प्रभारी के रूप में उन्हें नियुक्त किए जाने और इस आशय का कार्यालय आदेश निकालने के एवज में हेड क्लर्क अनिल कुमार सिंह द्वारा 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत प्राप्त होने के बाद इसकी जांच की गई। जांच में उनकी शिकायत सही पाई गई। शनिवार को डॉक्टर द्वारा हेड क्लर्क को 30 हजार रुपए दिए गए। हेड क्लर्क द्वारा रुपए लेने के थोड़ी देर बाद ही निगरानी की टीम ने हेड क्लर्क के ऑफिस में धावा बोल दिया। कार्यालय में अचानक निगरानी विभाग के अफसर के घुसते ही क्लर्क के चेहरे के रंग उड़ गए। निगरानी की टीम ने क्लर्क को घूस के रुपए के साथ रंगे हाथ दबोच लिया।