जहानाबाद. शहर के गांधी मैदान में शरारती तत्वों ने किराना दुकान में लगाई आग, दो लाख की संपत्ति हुई राख
शुक्रवार की अल सुबह किराना दुकान में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। इस घटना में दुकान में रखें लगभग दो लाख रुपए के सामान जलकर राख हो गए। इस संदर्भ में दुकानदार रौशन कुमार ने नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मूल रूप से अत्रि के दरियापुर गांव के रहने वाले रोशन कुमार का कहना है कि शहर के गांधी मैदान में उसकी किराना की दुकान है। चार-पांच दिन पहले दुकान बंद कर वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बाहर चला गया था। दुकान में ताला बंद था।
शुक्रवार की सुबह उसे दुकान में आग लगने की सूचना दी गई। उसका कहना है कि उसकी दुकान में बिजली का कलेक्शन भी नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि किसी शरारती तत्वों ने उसकी दुकान में आग लगा दी है। दरअसल, शुक्रवार की अहले सुबह गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉक करने आए कुछ लोगों की नजर दुकान से निकलने वाली आग की लपटों पर पड़ी।
नजर पड़ने के बाद लोगों ने शोर मचाया और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलने के बाद तुरंत फायर बिग्रेड के कर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया। दुकानदार का कहना है कि इस घटना में दुकान में रखें लगभग दो लाख रुपए के सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।