कड़ौना ओपी की होंडा सिटी कार में चल रही थी शराब पार्टी, एक गिरफ्तार, तीन हो गए फरार
कड़ौना ओपी की पुलिस ने मुठेर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप होंडा सिटी कार से एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। हालांकि मौका का फायदा उठाते हुए कार में बैठ कर शराब पी रहे अन्य तीन लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने होंडा कार से बियर की चार कैन भी जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मुठेर सूर्य मंदिर के समीप कुछ लड़के कार में बैठकर शराब पी रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए जब वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर कार में बैठे तीन लोग भाग निकले जबकि एक व्यक्ति शराब के नशे में कार में ही बैठा रहा।
जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से बियर की चार खाली कैन बरामद की गई। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम केसरी नंदन बताया। पुलिस उक्त युवक को अपने साथ लेकर थाना चली आई। पुलिस ने होंडा सिटी कार को भी अपने कब्जे में ले ली है। ओपी प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक की मेडिकल जांच कराई गई है। मेडिकल जांच में नशा की पुष्टि होने के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार से फरार तीनों लोगों की भी पहचान कर ली गई है।