बिहार में संक्रमित ट्रेन ड्राइवर ने पटना एम्स में खुदकुशी की, मौत के एक घंटे बाद रिपोर्ट निगेटिव आई
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7974 हो गई है। मंगलवार को 81 नए मरीज मिले। सारण जिले के मरीज की मौत पटना एम्स में हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। राज्य के 5767 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
एम्स में कोरोना संक्रमित लोको पायलट तबरेज ने सोमवार को सुसाइड कर लिया। काफी देर तक जब कमरा बंद रहा तो अस्पतालकर्मी ने दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका को देखते हुए एम्स प्रशासन ने दरवाजा तोड़ा। अंदर पंखे से तबरेज की लाश लटक रही थी। 35 साल के तबरेज खगौल के मोतीचौक स्थित चीकटोली के रहने वाले थे। वह दिल्ली में पोस्टेड थे। 12 जून को खगौल आए थे और सर्दी, खांसी होने पर जांच कराने एम्स गए। 16 को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मौत के करीब एक घंटे बाद तबरेज की रिपोर्ट निगेटिव आई।
शादी के दूसरे दिन दूल्हे की मौत, 125 बारातियों की जांच, 15 कोरोना पॉजिटिव
पटना जिले के पालीगंज में एक साथ 15 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप है। ये सभी डीहपाली गांव में 15 जून को शादी में शामिल हुए थे। शादी में शामिल 125 लोगों का सैंपल लिया गया था, इनमें 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शादी के एक दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई थी। वह युवक डीहपाली गांव निवासी था। दूल्हा गुड़गांव से निजी वाहन से पालीगंज आया था। तबीयत खराब होने की स्थिति में ही उसकी शादी नौबतपुर के पिपलांवा में हुई। शादी के एक दिन बाद उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। पालीगंज में इलाज के बाद स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो पटना ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पीएमसीएच की दो नर्स और बीएमपी का एक जवान कोरोना संक्रमित
पटना में सोमवार को 22 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। पीएमसीएच की दो नर्स भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। पीएमसीएच के संक्रमित डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले तीन विभागों के 17 डॉक्टरों और नर्सों की सोमवार को जांच कराई गई है। इसमें सभी डॉक्टरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमित सात डॉक्टरों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
- राज्य में 7974 संक्रमित: पटना 416, भागलपुर 371, सीवान 371, बेगूसराय 354, मधुबनी 357, रोहतास 319, मुंगेर 306, खगड़िया 300, कटिहार 267, पूर्णिया 266, दरभंगा 259, समस्तीपुर 281, गोपालगंज 226, जहानाबाद 225, बांका 221, मुजफ्फरपुर और बक्सर में 206-206, नवादा 200, सुपौल 206, सारण 189, औरंगाबाद 192, गया 185, नालंदा 177, पू. चंपारण 167, भोजपुर 169, मधेपुरा 162, सहरसा 152, कैमूर 142, किशनगंज 146, शेखपुरा 134, प. चंपारण 132, सीतामढ़ी 131, वैशाली 126, अररिया 103, अरवल 89, लखीसराय 87, शिवहर 72 और जमुई में 59 संक्रमित मिले हैं।
- 56 की मौत: बेगूसराय और सारण में 5-5, जहानाबाद में 4, नवादा, पटना, दरभंगा, वैशाली, और खगड़िया में 3-3 तथा गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, अररिया, भोजपुर, सीतामढ़ी व सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।