जहानाबाद शहर स्थित एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार की कर ली निकासी, मोबाइल पर संदेश मिलने के बाद हुई जानकारी
गया मोड़ के समीप संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम काउंटर से रुपए की निकासी करने आए एक बुजुर्ग को झांसा देकर उचक्के ने एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 20 हजार रुपए की निकासी निकासी कर ली। इस संदर्भ में परस बीघा थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के रहने वाले गणेश शर्मा ने नगर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। सूचक ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनके दामाद आशुतोष कुमार दिल्ली में रहते हैं। उनका एटीएम कार्ड वे उपयोग में लाते हैं।
23 जून को वे रुपए की निकासी करने के लिए गया मोड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम काउंटर में आए थे। इसी दौरान उचक्के ने झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और दूसरा एटीएम कार्ड थमा कर फरार हो गया। कुछ देर बाद उनके दामाद के मोबाइल पर रुपए की निकासी का संदेश प्राप्त हुआ। संदेश प्राप्त होने के बाद उनके दामाद ने फोन कर पूछा तो उन्हें ठगी की जानकारी मिली। इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।