समायोजन की मांग को ले डाटा इंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल जारी
जहानाबाद स्वास्थ्य समिति से समायोजन की मांग को लेकर हड़ताल पर गए डाटा इंट्री ऑपरेटर का हड़ताल शनिवार को छठे दिन जारी रहा। डाटा ऑपरेटर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर सीएस एवं जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। इधर ऑपरेटरों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पतालों में रोगियों का निबंधन, दवा वितरण, कार्यालय कार्य, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्य, कोविड -19 का कार्य आदि काफी प्रभावित हो रहा है। डाटा एंट्री ऑपरेटर का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर स्वास्थ समिति पहल नहीं करती वह काम पर नहीं लौटेंगे।
उनका कहना है कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में संजीवनी प्रणाली के अंतर्गत डाटा सेन्टर एवं अन्य डाटा सेन्टर का संचालन पूर्व से राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से आउटसोर्सिंग के तहत किया जा रहा था। वर्तमान में राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा निविदा के माध्यम से नई एजेंसी उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड, पटना का चयन किया गया है। उक्त नव चयनित एजेंसी के द्वारा डाटा सेन्टर में डाटा ऑपरेटर को रखने हेतु पुनः टाइपिंग टेस्ट एवं अन्य गैर जरूरी शर्तों का निर्धारण किया है जबकि सभी डाटा ऑपरेटर विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं।