जहानाबाद शहर के नालों की सफाई और माेहल्लों से पानी निकासी में जुटी है नगर परिषद की सफाई टीम
बारिश के बाद शहरवासियों से लेकर नगर परिषद की सफाई टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ रही दी। हालांकि डीएम के निर्देश पर नगर परिषद पिछले महीने भर से लगातार नालों की उड़ाही में जुटी है। रविवार को भी सफाई टीम ने विभिन्न इलाकों में सफाई काम में जुटी थी। कई जेसीबी मशीन नालों की सफाई में जुटी है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के साथ एक विशेष डिप्टी कलेक्टर भी शहर की सफाई के काम का लगातार अवलोकन कर रहे हैं लेकिन लगभग रोज हो रही बारिश से सफाई के काम में बाधा भ आ रही है।
कई जगहों पर बारिश थमने के बाद भी जल जमाव से मुक्ति नहीं मिल रही है। नालों के कई इलाकों में जाम रहने से बारिश का पानी का जमाव कई मुहल्लों के रास्ताें पर हो गया है। हालांकि बारिश के बाद नप की टीम पानी निकासी में तत्परता दिखा रही है लेकिन कई निचले इलाकों में पानी निकासी की समस्या लगातार बनी हुई है। जल जमाव वाले इलाकों में लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि शहर के देवरिया, राजा बाजार, मदारपुर, विशुनगंज व फिदा हुसैन रोड आदि जगहों पर भी नाली सफाई कराई गई है जहां से भी सूचना मिलती है वहां सफाई कर्मी एवं जेसीबी भेजकर जाम नालों की सफाई कराई जा रही है। अतिक्रमण से भी कई जगह समस्या को बल मिल रहा है। दरअसल जून महीने में इतनी बारिश की उम्मीद भी नहीं थी लेकिन बारिश होने से समस्या को बल मिला है।