टेहटा ओपी क्षेत्र के सरेन मठ में घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी, शादी में शामिल होने गए थे परिजन
टेहटा ओपी क्षेत्र के सरेन मठ बाईपास मोड़ से सटे पश्चिम एक मकान में ताला तोड़कर चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मकान मालिक कौशल कुमार ने इस संबंध में ओपी अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। दरअसल गत मंगलवार की रात में घर के दरबाजे का ताला तोड़कर उक्त व्यक्ति के घर से नगद सहित कई किमती समान की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।
आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बंदया स्वर्णा बीघा गांव के स्थाई निवासी हैं। हाल ही में टेहटा सरेन मठ बाईपास मोड़ के समीप नया मकान बनाकर सपरिवार रहना शुरू किए हैं। इसी क्रम में गत 30 जून मंगलवार को वह सपरिवार एक शादी समारोह में चले गए थे। जब वे वापस घर लौटे तो देखा कि उनके मुख्य दरवाजे की ग्रिल एवं लकड़ी के किवाड़ में लगा ताला एवं कुंडी टूटा हुआ है।
जब घर के अंदर गए तो देखा कि कमरों में सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। जब सामानों की बारीकी से उन्होंने जांच किया तो पाया कि पांच हजार रुपए नगद,सोने का चैन,गैस सिलेंडर एवं चुल्हा सहित कई कीमती सामान चोरों ने उड़ा लिया है।