शौच करने गई एक किशोरी का अपहरण करने का प्रयास
जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के पतरिया गांव में शौच करने गई एक किशोरी का अपहरण करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में किशोरी की मां बेबी देवी के बयान के आधार पर गांव के ही इशु कुमार समेत दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि वह अपने बेटी के साथ गांव के बाहर शौच करने गई थी। तभी आरोपी बाइक लेकर आ धमके। इतना ही नहीं वे लोग मेरी बेटी को बाइक पर बैठाकर ले जाना चाहे। शोर मचाने के बाद ग्रामीणों को जुटते देख वे लोग फरार हो गए।