गौरक्षणी में ग्रामीणों ने जालसाज को किया पुलिस के हवाले
जहानाबाद के स्थानीय गौरक्षणी मोहल्ले में शनिवार की दोपहर उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब जालसाजी कर नौकरी दिलाने वाले युवक को पकड़कर कुछ लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना आने के बाद किसी द्वारा लिखित शिकायती पत्र नहीं दी गई जिसके कारण मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और जिस युवक को हवाले किया गया था उसे छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार एक युवक द्वारा जालसाजी कर कुछ लोगों से ठगी की गई थी। इतना ही नहीं उनलोगों को ज्वाइनिग लेटर भी दे दिया गया था। बताया जाता है कि एक युवक उसके द्वारा दिए गए ज्वाइनिग लेटर को लेकर रांची में योगदान देने गया जो फर्जी पाया गया। वह फर्जी ज्वाइनिग लेटर लेकर वापस लौटता और ढूंढते ढूंढते उसके घर पहुंच गया। उसके साथ कुछ और लड़के आए थे जो उसके ठगी के शिकार हुए थे। सभी लोग उसे पकड़ लिए और नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिए।