जहानाबाद जिले में आकाशीय बिजली (व्रजपात) गिरने से दो व्यक्ति की मौत
जहानाबाद जिले में आकाशीय बिजली (व्रजपात) गिरने से दो व्यक्ति की मौत हो गई । पहली मौत कल्पा ओपी के जामुक पंचायत के मुरारचक गांव में गोपी पासवान की जो जानवर को चराने गए थें, उसी क्रम में उन्होनें तार के पेड़ के नीचे खड़े हो गये। इसी में आकाशीय बिजली गिर जाने से उनकी मौत हो गई। दुसरी मौत मखदुमपुर के धराउत ग्राम में एक व्यक्ति जो खेतों में कार्य कर रहे थें। उनकी भी मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हो गई।