बढ़ेता में दस नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 33
जहानाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है। शनिवार को भी 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें से 10 संक्रमित रतनी फरीदपुर प्रखंड के बढ़ेता गांव के हैं। एक घोसी प्रखंड के खपुरा का तथा सदर प्रखंड के कनौदी गांव से भी एक संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह जिले में अब तक 276 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। हालांकि इसमें से 242 पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। संक्रमण के कारण एक युवक की मौत भी हो गई है। फिलहाल जिले में 33 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना वायरस को लेकर अब तक कुल 4211 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिसमें से 3379 का सैंपल पटना भेजा गया था। 832 लोगों का जांच टूनेट मशीन से कराई गई है। अभी भी 306 सैंपलों का परिणाम आना बाकी है। संक्रमितों के गांवों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। पहले मिले संक्रमित के आधार पर भेजे गए सैंपल में पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।