मखदुमपुर के नेर व रतनी के रकसिया में दर्जनों घरों को बुलडोजर से कराया ध्वस्त
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ पूरे जिले में अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को मखदुमपुर प्रखंड के नेर गांव में पटना-डोभी एनएच पर अधिग्रहित जमीन पर बने तेरह मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। गौरतलब हो कि गत दिनों मुआवजा नहीं मिलने का हवाला देकर गांव वालों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर एनएच को जाम भी किया था। लेकिन मामला सुलझते ही पुन: चौथे दिन भी प्रशासन ने उक्त गांव में मकानों को तोड़ने की कार्रवाई जारी रखा। इसके पहले मुसी गांव में भी एनएच की अधिग्रहित जमीन पर बने पांच मकानों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया है।
रतनी प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत पईन,आहर एवं पोखर को अतिक्रमण मुक्त कर उसकी खुदाई कराई जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को रकसिया गांव में अंचलाधिकारी इंद्रदेव पंडित ने भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति मे आहार की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए हुए दर्जनों मकानों को जेसीबी से तुड़वा कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया।