जहानाबाद जिला प्रशासन द्वारा जहानाबाद शहर में नाले की सफाई
जहानाबाद: जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार के निदेशानुसार जिले बारिश के पानी तथा नाले की पानी को निकालने हेतु जिले वृहत पैमाने पर नाले की उड़ाही की जा रही है, जिसकी निगरानी/ अनुश्रवण कार्यपालक पदाधिकार, नगर परिषद श्री मुकेश कुमार तथा वरीय उप समाहर्ता श्री अमन प्रीत सिंह द्वारा की जा रही है। आज इसी क्रम में वार्ड नंबर 29 देवरिया नाला, वार्ड नंबर 6 कृष्णापुरी नगर नाला, वार्ड नंबर 3 दक्षणी दौलतपुर सहित अन्य वार्डो का उड़ाही जे.सी.बी./ पोकलेन/ ट्रेक्टर के माध्यम से नगर परिषद टीम द्वारा किया गया।