जहानाबाद में वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी
जहानाबाद में वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी है जिसके तहत दोपहिए वाहन चालकों के हेलमेट तथा कागजात की गहन जांच की जा रही है। रविवार को भी एनएच-110 पर वाहन जांच अभियान संचालित किया गया। जिसके तहत वे सभी बाइक चालकों से जुर्माने की राशि वसूली गई, जो बिना हेलमेट या अपूर्ण कागजात के गाड़ी चला रहे थे। थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को कोई आपतिजनक सामान तो बरामद नहीं हुआ लेकिन बिना हेलमेट तथा कागजात के कई चालक मिले। जिनसे जुर्माने की राशि वसूले जाने के साथ-साथ आगे से ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई।