जहानाबाद : नल-जल याेजना की त्रुटि शीघ्र ठीक कराएं
सदर प्रखंड के बीडीओ देवेंद्र कुमार एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को अमैन एवं गोनवां पंचायत का दौरा कर नल जल योजना का जायजा लिया। इस दौरान नल जल योजना में त्रुटि पाए जाने पर अविलंब ठीक कराने के लिए वार्ड सदस्यों को सखत निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह में नल जल के त्रुटि ठीक नहीं की गई तो वार्ड सदस्य एवं सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होगी।