जहानाबाद में छात्र के निधन पर नेताओं ने जताई संवेदना
सदर प्रखंड के कसई गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कुमार के पुत्र अंशुमान कुमार के आकस्मिक निधन पर कई नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है। पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने प्रकाश कुमार के घर पहुंच घटना पर संवेदना जताते हुए ढांढस बंधाया। अंशुमान की तीन दिन पूर्व इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई थी। इसके अलावा पहली जनवरी को पटना में बाइक दुर्घटना में वीरेंद्र कुमार की मौत पर संवेदना जताई।