जहानाबाद: लापरवाह कानूनगों का डीएम ने वेतन रोका
डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में गुरुवार को जिले में चल रहे विशेष सर्वेक्षण की समीक्षात्मक बैठक कर अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस महीने 75 प्रतिशत कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जो भी अमीन 35 फीसद से कम अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा। साथ ही सभी अमीन एक निश्चित स्थान चिन्हित कर अपने आवंटित मौजा के ग्रामीणों को विशेष सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देंगे।