ट्रेन की चपेट में आने से पीजी रेलखंड पर अधेड़ की गयी जान, पहचान नहीं
पटना-गया रेलखंड के कड़ौना हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। रेल थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि कड़ौना हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है। सूचना के आलोक में पुलिस पदाधिकारी को घटना स्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है। शव के पहचान के लिए आसपास के इलाके के अलावा अन्य थाने को इसकी सूचना दी गई है। घटना बुधवार की देर रात की प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है।