मखदुमपुर : सुमेरा समुदायिक भवन को बचाने के लिए उठी आवाज
मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के सुमेरा सामुदायिक भवन के स्तित्व पर संकट की संभावना से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह समुदायिक भवन काफी पुराना और उपयोगी है। भवन के समीप मैदान तथा स्टेज भी बना हुआ है, जहां हमेशा कार्यक्रमों का आयोजन होता है। सामुदायिक भवन का उपयोग शादी विवाह के मौके पर बारात को ठहराने में भी किया जाता रहा है। लेकिन, इधर नाले के निर्माण के बहाने इसे तोड़ने की साजिश रची जा रही है। इस साजिश को नाकाम करने के लिए ग्रामीणों ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है। ग्रामीण प्रमोद शर्मा ,उपेंद्र शर्मा , रामउदय शर्मा, विजेंद्र शर्मा, चुलबुल कुमार समेत अन्य लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में यह भवन कहीं से बाधक नहीं है। तोड़ने की साजिश हो रही है। इसे ं बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।