शकूराबाद: मेडिकल दुकान की आड़ में गोरखधंधा
शकूराबाद: डीआईओ के सहयोग से शकूराबाद थाने की पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार एक मेडिकल दुकान की आड़ में कई अवैध धंधे चलाए जाने की बात सामने आई है। परसबिगहा थाना क्षेत्र के करौता गांव निवासी चंदन कुमार को दो लोडेड देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस एवं पच्चीस पुड़िया गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शकूराबाद बस पड़ाव के समीप उक्त व्यक्ति मेडिकल दुकान चलाता है। मेडिकल दुकान की आड़ में वह अवैध रूप से गांजे की बिक्री एवं गैस रिफिलिंग का कार्य भी किया करता था। डीआईओ की टीम एवं शकूराबाद थाने की पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त रुप से दुकान में छापेमारी की। दुकान से गैस सिलेंडर के बीच में छुपाया हुआ दो देसी लोडेड कट्टा एवं चार कारतूस और 25 पुड़िया गांजा मिला।