तय समय में धान की ब्रिक्री कर लें किसान
जहानाबाद: डीएम नवीन कुमार ने 21 तक किसानों से अपनी धान की बिक्री संबंधित पैक्सों व व्यापार मंडल में करने की अपील की है। उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार ने उनके हितों का ध्यान रखते हुए अवधि का विस्तार किया है। इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने धान को पैक्स के माध्यम से बेचकर उचित मूल्य बिना किसी लफड़े के प्राप्त कर लें। उन्होंने सभी पैक्सों को इच्छुक एवं निबंधित किसानों से ससमय शतप्रतिशत धान का क्रय करना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।