तीन वाहनों से एक लाख 24 हजार वसूला जुर्माना
सड़क सुरक्षा माह को लेकर मंगलवार को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान परिवहन विभाग ने तीन वाहनों के चालकों से एक लाख चौबीस हजार रुपए जुर्माने की वसूली की गई।डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि पटना गया एनएच 83 पर विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान ओवरलोडिंग सहित वाहनों के कई कागजात के फेल रहने के कारण जुर्माने की वसूली की गई। वाहनों की जांच के निरंतर अभियान चलाया जाएगा।