पैक्स चुनाव को ले तैयारियों जोरों पर 3 पैक्सों में 15 फरवरी को होगा चुनाव
जहानाबाद जिले के तीन प्रखंडों में पांच पैक्सों में रिक्त पदों पर आगामी पंद्रह फरवरी को होने वाले चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जिले के तीन प्रखंडों में पैक्सों के अध्यक्ष का चुनाव कराया जा रहा है। मोदनगंज प्रखंड के गंधार पैक्स, रतनी फरीदपुर प्रखंड के झुनाठी एवं मुरहारा पैक्स तथा मखदुमपुर प्रखंड के धरनई एवं कचनावां पैक्स के रिक्त पद पर पैक्स निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पैक्स चुनाव को ले तीनों प्रखंडों में कुल 13 मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। वहां 15 फरवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी। वोटिंग का काम सुबह साढ़े छह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक जारी रहेगी।
वोटिंग के बाद उसी दिन वोटों की गिनती संपन्न कर ली जाएगी। पैक्स चुनाव को ले बुधवार को मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण नगर परिषद कार्यालय के नये भवन में आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण में कुल 174 प्रतिनियुक्ति कर्मियों को पहले ही प्रशिक्षण दिया गया है। बुधवार को को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में पी-1 के 31, पी-2 के 31, पी-3 के 30, पीठासीन 30 तथा पेट्रोलिंग 15 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं मतगणना के लिए 45 सहायक एवं 15 पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया है, जो मतगणना एवं मतदान प्रक्रिया को कायदे से संपन्न कराएंगे।