सीबीएसई के परीक्षा फाॅर्म भरने का मौका अब 13 फरवरी तक मिलेगा
किसी कारणवश सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा फॉर्म 2021 या सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा फॉर्म 2021 नहीं भर पाएं हैं, वे अब 13 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। डीईओ रामसागर सिंह ने बताया कि बोर्ड ने इसके साथ ही स्कूलों को भी परीक्षा फॉर्म भरने से बचे रह गये स्टूडेंट्स के लिए एलओसी सबमिट करने का 13 फरवरी तक का एक और मौका दिया है। इसके अतिरिक्त बोर्ड से नये सम्बद्ध स्कूलों के स्टूडेंट्स को भी परीक्षा फॉर्म भरने का अवसर दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने नोटिस के माध्यम से स्कूलों को निर्देश दिये हैं कि वे नई तिथि तक परीक्षा फॉर्म भरने और आवश्यक संशोधन सुनिश्चित करें।उक्त जानकारी देते हुए मानस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ प्रो अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि बोर्ड द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि का विस्तार करने से वंचित छात्रों को एक और मौका मिल रहा है।
परीक्षा फार्म में सुधार 15 फरवरी तक होगा
फॉर्म भरने का एक और अवसर देने के साथ ही साथ ऐसे स्टूडेंट्स को भी मौका दिया है जिनके परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की त्रुटि रह गयी है या वे किसी प्रकार का संशोधन करना चाहते हैं। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम फॉर्म 2021 में करेक्शन और साथ ही साथ स्कूलों द्वारा पहले से भरे गये एलओसी में संशोधन किये जाने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है।