इस बार नदी व नालों में मूर्ति के विसर्जन पर लगी रोक
एनजीटी व पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सख्त होने के बाद शहर के दरधा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी गई है ।वही मूर्ति विसर्जन के लिए शहर के कृषि फार्म स्थित तालाब, बभना तालाब एवं काको तालाब को चयनित कर साफ सफाई कराई गई है। एसडीओ निखिल धनराज निपिनकर एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने सरस्वती पूजा को लेकर मूर्ति विसर्जन के लिए अपनी देखरेख में उक्त तालाबों का साफ-सफाई कराया।
अधिकारियों ने कहा है कि नदी की सुरक्षा व संरक्षण सभी का दायित्व है। इसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अधिकारियों ने यह भी बताया कि दरघा नदी व बड़े नालों में आए दिन कूड़ा कचरा लोग फेक देते हैं। सफाई में जुटी एजेंसी पर भी नदी में कूड़ा गिराने का शिकायत मिली है। इस पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। समितियों को इस आशय का संदेश भेजकर मूर्ति विसर्जन के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने की अपील की है।