जहानाबाद : राशन कार्ड को आधार से शीघ्र लिंक कराएं सभी कार्डधारी
राशन कार्डधारियों को आगे राशन लेते रहना है तो उन्हें हर हाल में अब अपने कार्ड को आधार से लिंक कराना ही होगा। दरअसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अब 31 मार्च से पहले जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को कार्ड में अंकित अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा। विभाग के द्वारा निर्गत किये गए आदेश के आलोक में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमलेंदु कुमार ने बताया कि जिले के कुछ उपभोक्ताओं का एवं उनके सदस्यों का नाम राशनकार्ड में आधार से लिंक नहीं हैं।
ऐसे में अब सभी संबधित लोगों को 31 मार्च से पहले अपना राशनकार्ड आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा। डीएसओ ने स्पष्ट कहा कि एक अप्रैल से उन्हीं को राशन मिलेगा,जिनका राशनकार्ड में अंकित पूरे परिवार का नाम आधार कार्ड से लिंक होगा। उन्होंने बताया कि विभागीय सचिव के आदेशानुसार शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के लिए फरवरी महीने में पहले चरण में 15 और 16 फरवरी और दूसरे चरण में 24 से 25 फरवरी तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के काम के लिए सभी जन वितरण प्रणाली में निःशुल्क शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है।