अलग-अलग जगह पर हुई घटनाओं में पांच लोग हुए जख्मी, चल रहा इलाज
जिले में विभिन्न जगहों पर बुधवार को हुई घटना में पांच लोग जख्मी हो गए। मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट में राजा बाजार का राहुल कुमार जख्मी हो गया। जबकि मूर्ति विसर्जन को जा रहे नौरू के मनोज कुमार गाड़ी की चपेट में आने से जख्मी हो गए। शाम में मोटरसाइकिल से अपने गांव कल्पा लौट रहे उपेंद्र कुमार टेंपो के धक्के से जख्मी हो गए। शाहबाजपुर के समीप टेंपो ने उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया जिससे वह जख्मी हो गए। उधर परस बीघा थाना के बाला बीघा में आपसी विवाद में हुई मारपीट में बुलक बिंद एवं उसका पुत्र अखिलेश बिंद जख्मी हो गया। सभी जख्मी का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।