जहानाबाद: डांस एकेडमी के संचालक पर एफआईआर हुई दर्ज
नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम शहर के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला स्थित कर्पूरी भवन के समीप से डीजे जब्त की है। डीजे जब्त करने के बाद पुलिस ने डीजे संचालक और कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर लगे प्रिंस डांस एकेडमी के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। पुलिस पदाधिकारी के बयान पर दर्ज एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि ठाकुरबाड़ी इलाके में कर्पूरी भवन के समीप बिना अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और काफी तेज साउंड बजाए जा रहे हैं। सूचना पर जब वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि काफी संख्या में लोग जमा हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जब वहां मौजूद कुछ लोगों से आयोजनकर्ता के बारे में जानकारी ली गई तो किसी ने कुछ नहीं बताया और आयोजनकर्ता वहां से फरार हो गए। मंच पर प्रिंस डांस एकेडमी का बैनर लगा था अौर मंच पर डीजे के अन्य सामान रखे थे। जब किसी ने कोई जानकारी नहीं दी तो मंच पर डीजे और उससे संबंधित अन्य सामान को जब्त कर थाना लाया गया। सूचक का कहना है कि अनुमति के कागजात मांगने पर भी किसी ने कुछ नहीं दिखाया।