जहानाबाद : लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान अहंकार में चुर
जदयू के मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा ने लोजपा से जदयू में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता और नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान अहंकार में चुर हैं। अपने पुराने और पार्टी के संस्थापक सदस्यों को नजरअंदाज करने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है। श्री कुशवाहा ने कहा कि चिराग बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा दिया करते थे और सबसे ज्यादा बिहारी भाइयों को ही ठेस पहुंचाने का काम किये हैं। लोजपा के पुराने कार्यकर्ताओं के जदयू में आने से चिराग के बंगला में आग लग चुकी है।