बाइपास के निर्माण में आ रही अड़चन के लिए लगेगा शिविर
पटना-डोभी एनएच 83 के फोरलेन में अपग्रेडेशन के निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए एक बार फिर से जिला प्रशासन ने ताजा पहल ही है। डीएम नवीन कुमार ने 20 एवं 21 फरवरी को विशेष कैम्प का आयोजन कर संबंधित जमीन मालिकों के बीच मुआवजा राशि के वितरण को संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी है। मालूम हो कि इन दिनो हाईकोर्ट के आब्जर्वेशन में एनएच के निर्माण का काम चल रहा है। लेकिन शहर के बाइपास के निर्माण में कई जगहों पर जमीन मालिकों के द्वारा तय मुआवजे को बढ़ाने की मांग को लेकर काम को रोका जा रहा है। डीएम ने सभी अड़चनों को दूर करने के लिए अधिकारियों को जमीन मालिकों को सुनकर उनकी समस्याओं के निदान को दो दिनों तक विशेष शिविर लगाने की हिदायत दी है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया की मुआवजा राशि वितरण,अर्जित भूमि से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।