वाटर मिशन (Water Saving) पर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के तत्वाधान में नेशनल वाटर मिशन कार्यक्रम के तहत जिले के मखदुमपुर, काको, रतनी-फरीदपुर, जहानाबाद व घोसी प्रखंड क्षेत्र के जिले के चयनित 50 गांवों में केंद्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा जल संचय को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। केंद्र के कार्यकर्ता एवं निर्वाचन यूथ आईकॉन अमित कुमार ने बताया कि नेशनल वाटर मिशन कार्यक्रम के तहत कैच द रेन कार्यक्रम को लेकर मखदुमपुर प्रखंड के सुमेरा महादलित टोला में एवं कुमरडीह पंचायत के, रामविगहा गांव में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजय पासवान एवं अपराजय कुमार निराला काको प्रखंड के गजराज विगहा गांव में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया।