आउट बच्चों का रिकाॅर्ड रखेंगे हेडमास्टर
छठी कक्षा में किस स्कूल में बच्चे ने नामांकन कराया है, इस पर प्राइमरी स्कूल जहां से बच्चों ने कक्षा पांचवीं पास की है, उसके हेडमास्टर (एचएम) पूरा रिकार्ड रखेंगे। इसी तरह मिडिल स्कूल के हेडमास्टर इस बात का रिकार्ड रखेंगे कि उनके बच्चे ने कक्षा 9वीं में किस स्कूल में नामांकन कराया है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रवेशोत्सव को लेकर यह निर्देश अधिकारियों को दिया गया। इस दौरान बीईपी को इसकी कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश मिला। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिली गाइडलाइन के अनुसार बिहार शिक्षा परियोजना ने इस प्रवेशोत्सव को लेकर कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। वहीं, डीएम के आदेश पर पांच मार्च को जिला सभागार में समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई है।