जहानाबाद : बिजली बिल में सुधार लाने के लिए लगेगा शिविर
बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को ख्याल रखते हुए बिजली विभाग ने गलत बिजली बिल एवं गलत मीटर रिडिंग की समस्या के समाधान को लेकर आगामी 6 मार्च शनिवार को सुबह दस बजे से ज़िले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक विशेष बिजली बिल सुधार कैम्प का आयोजन किया है। उक्त आशय कि जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि ज़िले के सभी प्रखंड मुख्यालय या पीएसएस यथा शकुराबाद,चरुई,हुलासगंज, घोषी,काको के साथ ही विद्यु़त प्रमंडल जहानाबाद एवं अवर प्रमंडल मखदुमपुर के कार्यालय में भी आगामी शनिवार को एक विशेष बिजली बिल सुधार कैम्प का आयोजन होगा।