जहानाबाद : कालाजार उन्मूलन के लिए दवा का हो रहा है छिड़काव
कालाजार उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कमर कस ली गई है ।इसके लिए विभागीय विभागीय स्तर पर मार्च से मई माह तक जिले के चिन्हित किए गए विभिन्न गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ब्रज कुमार एवं सलाहकार निशीकांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सदर प्रखंड के पिंजौर एवं शाहपुर गांव में कालाजार कीटनाशक सिंथेटिक पायरेथ्राइड दवा का छिड़काव करा कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है ।उन्होंने बताया कि इसके अलावा सदर प्रखंड के कल्पा, नगर परिषद के पाठक टोली, हुलासगंज कंदौल, काको के बढ़ौना ,रतनी फरीदपुर प्रखंड के सिकंदरपुर एवं मखदुमपुर प्रखंड के पश्चिमी सरेन में भी सिंथेटिक पायरेथ्राइड का छिड़काव कराया जाएगा।उक्त गांव में बीते साल मरीज प्रतिवेदित हुए थे । इसके बाद चरणबद्ध कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। आम लोगों से आसपास पानी को जमा नहीं होने का अनुरोध किया गया है ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।