जहानाबाद : बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, आठ पर पौने तीन लाख जुर्माना, केस
बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर उनके खिलाफ जुर्माना व केस भी कर रहा है। इसके साथ ही विभाग के द्वारा बिजली बिल बकायेदारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर आठ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़कर उनके खिलाफ लाखों रुपए का जुर्माना करते हुए केस भी दर्ज किया है। कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता के नेतृत्व में जिले के शहरी क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ठाकुरबाड़ी संगतपर मुहल्ला निवासी विजय कुमार पर 24 हजार 61 रुपए, दिनेश प्रसाद, फिदा हुसैन रोड निवासी पर 31 हजार 612 रुपए एवं सादिक अनवर पाठक टोली निवासी पर 1 लाख 17 हजार 494 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नगर थाना में उनके खिलाफ बिजली चोरी का केस भी दर्ज कराया गया है।
इधर सहायक अभियंता एसटीएफ़ संतोष कुमार के नेतृत्व में रतनी प्रखंड के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। वहां पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में नागेन्द्र यादव गया बीघा पर 13 हजार 222 रुपए, कृष्णा साव, सरैया बाजार पर 7 हजार 278 रुपए, रवि कुमार सरैया बाजार पर 13 हजार 988 रुपए, सुनील कुमार कुरहारी पर 13 हजार 222 रुपए एवं बिनोद कुमार कुरहारी पर 50 हजार 735 रूपए का आर्थिक दंड लगाते हुए शकुराबाद थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यहां छापेमारी दल में सहायक अभियंता राजेश कुमार,कनीय अभियंता शिव कुमार प्रसाद सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे।