काको में हथियारबंद अपराधियों ने की वारदात
प्रखंड क्षेत्र के पाली थाना के मोगलबीघा मोड़ पर सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिन दहाड़े 1 लाख 32 हज़ार रूपए लूट लिए। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ओकरी निवासी संदीप कुमार बारावां गांव में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक हैं, जो अपने घर ओकरी से कादिरगंज मसौढ़ी रोड होते हुए वारावां सीएसपी पैसे लेकर जा रहे थे।
इसी क्रम में मोगलबीघा मोड़ पर ग्लैमर बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने संचालक की मोटर साइकिल को ओवरटेक कर हथियार के बल पर उनके पास रहे पैसे जबरन लूट कर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पाली थानाध्यक्ष रणधीर कुमार विरागी ने बताया पीड़ित संचालक द्वारा आवेदन दिया गया है।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक रंजन व एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने भी घटना स्थल पहुंचकर मामले की पड़ताल कर थानेदार को जरूरी हिदायत दी। दिन के उजाले में सड़क पर हुई लूट से अपराधियों के बढ़े मनोबल का पता चल रहा है। पुलिस को अपराधियों को पकड़ना अब बड़ी चुनौती बनी है।